Friday, 28 December 2012
Monday, 10 December 2012
Record of National song by people
कानपुर के लोगों ने दिखाया दम......
न ठंड की परवाह और न किसी काम की फिक्र। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी ग्रीनपार्क स्टेडियम में राष्ट्रगान गाकर पाकिस्तान का रिकार्ड तोड़ने को बेताब थे। देखते ही देखते देशभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और फिर गूंज उठा जन-गण-मन का गान। इस तरह कनपुरियों ने देशभक्ति की अनूठी दास्तां लिख दी। गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के प्रतिनिधियों ने भी माना कि 1.12 लाख से अधिक लोग सामूहिक र
न ठंड की परवाह और न किसी काम की फिक्र। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी ग्रीनपार्क स्टेडियम में राष्ट्रगान गाकर पाकिस्तान का रिकार्ड तोड़ने को बेताब थे। देखते ही देखते देशभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और फिर गूंज उठा जन-गण-मन का गान। इस तरह कनपुरियों ने देशभक्ति की अनूठी दास्तां लिख दी। गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के प्रतिनिधियों ने भी माना कि 1.12 लाख से अधिक लोग सामूहिक र
ाष्ट्रगान में शामिल हुए।
सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का विश्व रिकार्ड पहले भारत के ही नाम था। 15342 लोगों ने राष्ट्रगान गाया था। लेकिन अक्टूबर 2012 में पाकिस्तान में 42817 लोगों ने राष्ट्रगान गाकर इस रिकार्ड को तोड़ दिया। नया कीर्तिमान बनाने के लिए रविवार को ग्रीनपार्क में यह आयोजन किया गया। सुबह-सुबह लोग ग्रीनपार्क की ओर निकल पड़े। यूं लग रहा था जैसे सारी सड़कें ग्रीनपार्क आकर खत्म होती हों।
परिवर्तन संस्था के आान पर जनप्रतिनिधि, समाजसेवक, महिलाएं, स्कूली बच्चे, आम लोग ग्रीनपार्क पहुंचने को बेताब दिखे। गैलेक्सी म्यूजिकल इंटरटेनर संस्था के गायक जतिन, दिलीप व प्रीति ने मेरा रंग दे बसंती चोला, संदेशे आते हैं सरीखे गीतों के बीच भारत माता के जयकारे लगवाकर लोगों के जोश को दोगुना किया। सुबह ठीक 10.08 बजे राष्ट्रगान शुरू हुआ। कीबोर्ड पर राजा चौधरी, गिटार पर केएम शर्मा, कीपैड पर लवी मैसी, आशीष व ढोलक पर मोना ने संगत की। वीडियो कैमरों, स्टीवर्डस व अन्य लोगों की निगरानी में राष्ट्रगान हुआ। गिनीज बुक आफ रिकार्डस के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद सीए राजेश मेहरा ने कहा कि इस आयोजन में 112172 लोग शामिल हुए,
वहीं पूर्वाह्न् 11 बजे हांस्य कलाकार राजू श्रीवास्तव वहां पहुंचे। उन्होंने कनपुरियों को एकजुटता के लिए बधाई दी।
सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का विश्व रिकार्ड पहले भारत के ही नाम था। 15342 लोगों ने राष्ट्रगान गाया था। लेकिन अक्टूबर 2012 में पाकिस्तान में 42817 लोगों ने राष्ट्रगान गाकर इस रिकार्ड को तोड़ दिया। नया कीर्तिमान बनाने के लिए रविवार को ग्रीनपार्क में यह आयोजन किया गया। सुबह-सुबह लोग ग्रीनपार्क की ओर निकल पड़े। यूं लग रहा था जैसे सारी सड़कें ग्रीनपार्क आकर खत्म होती हों।
परिवर्तन संस्था के आान पर जनप्रतिनिधि, समाजसेवक, महिलाएं, स्कूली बच्चे, आम लोग ग्रीनपार्क पहुंचने को बेताब दिखे। गैलेक्सी म्यूजिकल इंटरटेनर संस्था के गायक जतिन, दिलीप व प्रीति ने मेरा रंग दे बसंती चोला, संदेशे आते हैं सरीखे गीतों के बीच भारत माता के जयकारे लगवाकर लोगों के जोश को दोगुना किया। सुबह ठीक 10.08 बजे राष्ट्रगान शुरू हुआ। कीबोर्ड पर राजा चौधरी, गिटार पर केएम शर्मा, कीपैड पर लवी मैसी, आशीष व ढोलक पर मोना ने संगत की। वीडियो कैमरों, स्टीवर्डस व अन्य लोगों की निगरानी में राष्ट्रगान हुआ। गिनीज बुक आफ रिकार्डस के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद सीए राजेश मेहरा ने कहा कि इस आयोजन में 112172 लोग शामिल हुए,
वहीं पूर्वाह्न् 11 बजे हांस्य कलाकार राजू श्रीवास्तव वहां पहुंचे। उन्होंने कनपुरियों को एकजुटता के लिए बधाई दी।
Saturday, 1 December 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)